October 16, 2022


बैजलपुर में हुआ छत्तीगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन

बेमेतरा| छत्तीसगढ़िया के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलांपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलांपिक में सम्मिलित 14 प्रकार के खेलों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत बैजलपुर में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलांपिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत सदस्य बेमेतरा श्री होमलाल साहू, सरपंच बैजलपुर श्री छोटू राम साहू, सेवा सहकारी समिति डूंडा के अध्यक्ष श्री धनंजय साहू के द्वारा किया गया। बैजलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलांपिक के खेल में 8 गांव के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives