भोपाल : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले
की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. BJP
प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने 13901 वोट से
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शिकस्त दी. इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13
नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसके बाद आज 23 नवंबर
को 13 राउंड में मतगणना हुई.
बुधनी विधानसभा उपचुनाव
रिजल्ट 2024
बुधनी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने 13901
वोट से जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कुल 107478
वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार
पटेल के खाते में 93577 वोट आए.
बुधनी उपचुनाव
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आने
वाली बुधनी विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव
में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में विदिशा सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक शिवराज सिंह चौहान ने
इस्तीफा दे दिया. शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने से बुधनी
सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13
नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां 77.07%
मतदान हुआ था.
13 राउंड में काउंटिंग
सीहोर जिले की बुधनी सीट पर हुए
उपचुनाव के लिए 13 राउंड में काउंटिंग हुई.
काउंटिंग के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स
लगाई गई. विधानसभा चुनाव 2023 में बुधनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी
और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से था. इस
चुनाव में शिवारज सिंह चौहान ने 1 लाख 61, 604 वोट से जीत दर्ज की थी.
बुधनी का राजनीतिक
इतिहास
बुधनी विधानसभा सीट पर काफी समय से भाजपा
का कब्जा है. 1985 में पहली बार शिवराज
सिंह चौहान इस सीट से जीते थे. इसके बाद 1990 में भी शिवराज
सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 1992 उपचुनाव में भी इस सीट पर भाजपा को जीत मिली. इसके बाद साल 1993 और 1998 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने
कब्जा जमाया. इसके बाद साल 2003 में भाजपा ने कमबैक किया.
इसके बाद 2008, 2013, 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में शिवराज इस सीट पर जीतते आए.