रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने स्थापना दिवस और भारतरत्न
डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के निमित्त आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल
तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है। भाजपा की प्रदेश
उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने गुरुवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में
आहूत पत्रकार वार्ता में पार्टी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रीमती
वर्मा ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर 6 और 7
अप्रैल को प्रत्येक बूथों, कार्यालयों,
अपने-अपने घरों और कार्यकर्ताओं के घरों पर भाजपा का झण्डा
फहराया/लगाया जाएगा।
भाजपा
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने बताया कि, इसी श्रृंखला में दिनांक 8-9 अप्रैल
को सभी मंडल/विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मलेन रखा जाएगा और फिर 10-11-
अप्रैल को ग्राम, बस्ती, बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान केंद्र और प्रदेश
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी और उन पर
विस्तार से चर्चा भी की जाएगी। श्रीमती वर्मा ने बताया कि डॉ. बाबासाहब की जयंती
से एक दिन पूर्व दिनांक 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की
प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दिनांक-14 अप्रैल
को सभी जिला और मंडल मुख्यालय पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-वृत्त प्रकाश डाला जाएगा
और संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा जाएगा। जिला बैठक में जिला/प्रदेश पदाधिकारी,
भाजपा सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल
संयोजक सदस्यगण अपेक्षित रहेंगे। जिला बैठक में मंडल बैठक पूर्ण करने की योजना
बनाई जाएगी। इसी प्रकार मंडल बैठक में बूथ और ग्राम प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे|
6 से 14 अप्रैल तक आहूत कार्यक्रमों के लिए
जिले से प्रभारी बनाकर भेजे जाएंगे।
बीजेपी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित
उन्होंने
आगे कहा कि, बीजेपी भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली
राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए संकल्पित है। भारत को एक
समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल,
1980 को नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आयोजित एक
कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्देय अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। अपनी
स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं
लोकहित के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज
की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए। श्रीमती वर्मा ने कहा कि भाजपा ने भारतीय
राजनीति को दो ध्रुवीय बनाकर एक गठबंधन-युग के सूत्रपात में अग्रणी भूमिका निभाई
है। देश में विकास आधारित राजनीति की नींव भी भाजपा ने विभिन्न राज्यों में सत्ता
में आने के बाद तथा पूरे देश में भाजपा नीत राजग शासन के दौरान रखी। तीन दशक बाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी एक पार्टी को देश की जनता ने
पूर्ण बहुमत दिया है तथा भारी बहुमत से भाजपा नीत राजग सरकार केन्द्र में विद्यमान
है।
बीजेपी 13 करोड़ सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी
भाजपा
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में
पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी, जो लगातार
तीसरी बार सत्तारूढ़ होकर आज 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास' की उद्घोषणा के साथ गौरव सम्पन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही है। आज
भाजपा लगभग 13 करोड़ सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी
राजनैतिक पार्टी बन गई है। इस प्रकार भारतीय लोकतंत्र के लिए अपेक्षित अखिल भारतीय
संगठन एवं नेतृत्व आज केवल भाजपा के पास है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में
भाजपा ने विधानसभा, लोकसभा, उपचुनाव और
हाल के निकाय व पंचायत चुनावों में जो ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है, वह भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास और बढ़ते जनादार का परिचायक है। आज न केवल
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है,
अपितु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने
अनेक क्रांतिकारी फैसले लेकर जन-कल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने की नए युग की शुरुआत
उन्होंने
आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनेक अभिनव
योजनाओं के माध्यम से नए युग की शुरुआत की। केंद्र सरकार की जन धन योजना, कौशल भारत मिशन, मेक इन इंडिया, मिशन स्वच्छ भारत, सांसद आदर्श ग्राम योजना, श्रमेव जयते योजना,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हृदय योजना, पीएम मुद्रा योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कुल पेंशन योजना,
जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्मार्ट
सिटी पहल, अमृत रणनीति, डिजिटल इंडिया
मिशन, स्वर्ण मुद्रीकरण योजना, साँवरेन
गोल्ड बॉण्ड योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, सेतु भारतम योजना, ग्रामोदय से भारत उदय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सतत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, भारत माला सड़क योजना, बीमा सखी योजना, पीएम सोलर घर योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का
पूरा लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है।
जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर रखी सुशासन की नींव
भाजपा
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम श्री साय की सरकार ने
मात्र सवा साल के शासन में एक ओर जहाँ भ्रष्टाचार और नक्सली आतंक के खिलाफ
निर्णायक पहल की है। वहीं महतारी वंदन, दो साल का बकाया बोनस, धान का समर्थन
मूल्य, नई उद्योग नीति, पीएम आवास,
छात्रों को ब्याज मुक्त कर्ज, रामलला दर्शन
योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी योजनाओं के बूते
सुशासन की नींव मजबूत की। अन्नदाता किसानों के कल्याण और उनकी समृद्धि के लिए अनेक
क्रांतिकारी कदम उठाए। प्रदेश के पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी
की गई और समर्थन मूल्य पर भुगतान व एकमुश्त अंतर की राशि किसानों के खाते में सीधे
जमा की गई। तेंदूपत्ता संग्रहण की प्रति मानक बोरा दर बढ़ाकर तेंदूपत्ता संग्राहकों
को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया गया। सामाजिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी तथा
महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महतारी सदन बनाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 5.62
लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार
रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐतिहासिक निर्णय लिया है।