रायपुर। बीएड सहायक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन
हड़ताल जारी है. रविवार को भांठागांव बस स्टैंड से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की वेशभूषा के साथ रैली निकालकर
अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.लंबे समय से समायोजन की मांग कर
रहे बीएड सहायक
शिक्षकों ने कुछ ही दिन पहले खून से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा था.
सहायक शिक्षक पुलिस प्रशासन से भगत सिंह चौक तक जाने देने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर, 2024 को दो सप्ताह के अंदर डीएड डिग्रीधारक
को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया था. जिसमें बीएड डिग्रीधारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही थी. इसके
साथ ही शुरू हुई साय सरकार की कार्रवाई के बाद से BEd सहायक
शिक्षक सरकार से नौकरी वापस देने की मांग के अलावा सरकार से समायोजन की मांग कर
रहे हैं.