March 31, 2025


फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज, मंत्री बोले- बांग्लादेश के हिंदुओं पर जुल्म का विरोध क्यों नहीं किया

भोपाल : मध्य प्रदेश समेत देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में सुबह ईदगाहों में नमाद अदा की गई. वहीं इस मौके पर भोपाल में लोगों हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की. इसके साथ कुछ लोग फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लिए भी दिखाई दिए.

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि वो काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लगाने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और कश्मीरी पंडितों पर जुल्म होता है, तब काली पट्टी क्यों नहीं बांधी जाती है.

उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘ पाकिस्तानी आतंकी हमले करता है, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होता है, कश्मीर में पंडितों पर जुल्म होता है तब काली पट्टी क्यों नहीं बांधी जाती है. देश में फिरकापरस्ती और उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सारंग ने आगे कहा, ‘वक्फ संपत्तियों से गरीब मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिला है. इसका फायदा केवल अमीर मुस्लिम नेताओं ने उठाया है. बिना बिल पढ़े उसका विरोध करना गलत है.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives