March 20, 2025


विधानसभा : विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा, पीएससी घोटाले पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएससी घोटाले को लेकर सदन में तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। सत्तापक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन गए। पीएससी अध्यक्ष के साले, साली, दोस्त वसूली में लिप्त मिले। पता नहीं ये खेल और कहां तक जाएगा।  

अजय चंद्राकर ने नक्सल मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा- छग बनने के बाद पहली नक्सल घटना गीदम थाना लूटने की थी। लूट के बाद अजीत जोगी जिंदाबाद के नारे लगे थे। क्या रिश्ता था कांग्रेस और नक्सली का। हमने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का प्रण लिया है। एक साल में 300 नक्सल मारे गए, 1 हजार सरेंडर किया। 

गडकरी और पीएम को भी लिखूंगा पत्र- महंत  

चर्चा के दौरान एक बार फिर भारतमाला प्रोजेक्ट का मामला सदन में गूंजा। अजय चंद्राकर की चुनौती पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैं कोर्ट भी जाऊंगा, गडकरी और पीएम को भी पत्र लिखूंगा। आपके परिवार का नाम भी आ रहा है, उसे भी लिखूंगा।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives