रायपुर :
कभी कभी भगवान् भी किसी के साथ ऐसा अन्याय कर जाता है जिसकी भरपाई उसके परिवार को
आर्थिक संकट से जूझकर करना पड़ता है, ऐसा ही एक परिवार इन दिनों बेहद आर्थिक सकट से
जूझ रहा है जिसे छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड सरकार से मदद की आस है ताकि तंगहाली में
जीने को मजदुर इस परिवार को आर्थिक मदद मिल सके|
छत्तीसगढ़
व उत्तराखंड से जुड़े वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र जीवन सिंह बिष्ट महज 37 साल के थे
एवं अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले एक मात्र व्यक्ति थे जिन्हें बहुत गंभीर
बीमारी ब्रेन ट्यूमर हो गया था जिसकी जानकारी होने के बाद ब्रेन ट्यूमर का इलाज
रायपुर छत्तीसगढ़ एम्स, डीके हॉस्पिटल, बी ए हॉस्पिटल में भी चला वही उतराखंड
राज्य के हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल, बरेली में राम मूर्ति हॉस्पिटल में भी ईलाज
कराने में कोई कमी नहीं की मगर ईश्वर के फैसले के सामने सभी नतमस्तक है अंत में
सारी कोशिश हार गए बेंगलुरु से आयुर्वेद की दवाइयां भी मंगाई मगर कोई फर्क नहीं
पड़ा लगभग तीन-चार साल के संघर्ष के बाद आखिर दिनांक 31 जनवरी 2025 को
भगवान ने वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अपने पास बुला लिया परिवार बेहद दुखी है|
वीरेंद्र
सिंह बिष्ट अपने पीछे पत्नी दो पुत्र और माता-पिता व एक छोटा भाई रविंदर सिंह
बिष्ट को छोड़कर चले गए हैं, बच्चे बहुत कम उम्र के हैं बड़ा बेटा 8 साल का और छोटा बेटा 6 साल का है| परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है वही एक मात्र कमाने वाले वीरेंद्र
सिंह बिष्ट की असमय मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है साथ ही आर्थिक संकटों से
भी जूझ रहा है| वीरेंद्र सिंह बिष्ट के परिजनों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ व
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से इन असहाय परिवार व अबोध बच्चों की आर्थिक मदद के
लिए सरकार आगे आए ताकि परिवार आर्थिक संकटो से बाहर आ सके|
छत्तीसगढ़
व उत्तराखंड सरकार करे आर्थिक मदद : वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र जीवन सिंह बिष्ट ग्राम
मेल्टा जोल पोस्ट ऑफिस भनोली जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड के निवासी थे जिनका निधन
उनके निवास स्थान ग्राम मेल्टा जोल में दिनांक 31.1.2025 को हो गया है| मृतक वीरेंद्र सिंह बिष्ट की पत्नी
ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से निवेदन
कर उनके परिवार के आर्थिक सहायता के लिए सरकार से गुहार लगाई है|