March 20, 2025


बाइक चोरों पर एक्शन : पुलिस ने ग्रामीण के घर मारा छापा, 16 मोटरसाइकिलें जब्त

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 16 चोरी की बाइक बरामद किया है। जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। 

मुंगेर से मिली सूचना के आधार पर साइबर पुलिस और राजदेवरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम रिकोकला में एक ग्रामीण के घर पर छापा मारा। वहां से चोरी की 15 बाइक बरामद की गईं। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी के कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके बाद पुलिस ने कुल 16 बाइक बरामद कर ली है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान और भी बाइक बरामद हो सकती हैं।

पुलिस ने लोगों से की अपील 

राजदेवरी थाना पुलिस और साइबर पुलिस की टीम अब यह जांच कर रही है कि आरोपी चोरी की इन बाइकों को कहां और किसे बेचते थे। साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनकी बाइक चोरी हुई है, तो वे संबंधित थाने में संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्रदान करें।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives