March 02, 2025


अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन : खुश है बस्तर का जन-जन, अबूझमाड़ मैराथन का हुआ भव्य आयोजन

रायपुर : अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह बस्तर की समृद्ध संस्कृति, शांति और सौहार्द का प्रतीक है। इस प्रतिष्ठित मैराथन में देश-विदेश के लगभग 8,000 धावकों ने हिस्सा लिया और अपने जोश व ऊर्जा से बस्तर संभाग में अमन, चैन और खुशहाली का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी सरकार के सतत प्रयासों से बस्तर में शांति और विकास की नई राह खुली है। हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था। ये आयोजन निश्चित रूप से क्षेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन न केवल खेल प्रेमियों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास के नए आयाम स्थापित करने का भी कार्य कर रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives