April 20, 2025


सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, हादसे में क्लीनर की मौत, तेल के पीपे लूट रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

भोपाल : रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखरिया पुलिस थाना क्षेत्र में सरसों के तेल से भरा ट्रक डंपर से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. ट्रक में रखे तेल के पीपे सड़क पर बिखर गए और तेल सड़क पर फैल गया. वहीं कुछ लोग तेल के पीपे लेकर भाग गए जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा.

झपकी लगने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है. राजस्थान के बूंदी से महाराष्ट्र के नागपुर जा रहा ट्रक भोपाल के बिलखरिया थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर खड़े एक डंपर से टकरा गया. डंपर पंक्चर हो जाने के कारण रोड की सर्विस लेन में खड़ा हुआ था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रात के समय ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ. घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तेल के पीपे लूटते रहे लोग, पुलिस ने खदेड़ा

जिस ट्रक का एक्सीडेंट हुआ, उसमें 15 किलो के 1500 टिन, सरसों का तेल रखा हुआ था. हादसा होने की वजह से ये रास्ते पर बिखर गया. लोग इसे लेकर भागने लगे. एक व्यक्ति ने तो कार में तेल के डिब्बे रखे और भाग निकला. एक-दूसरे की देखा-देखी पीपे लूटने की होड़ मच गई. इस पर पुलिस उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives