March 23, 2025


राइस मिल में भीषण आग से मचा हड़कंप, लाखों का बारदाना और धान जलकर राख

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखों की धान और बारदाना जल गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

राइस मिल में लगी आग

घटना जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र की है. रविवार सुबह करीब 7.30-8 बजे नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए कई घंटों तक फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

लाखों का बारदाना और धान जलकर राख

इस आग की घटना में लाखों का बारदाना और धान जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक राइस मिल कैलाश रूंगटा की है. सुबह-सुबह जब मिल के मजदूरों ने धुआं निकलता देखा तो तुरंत जानकारी दी. वहीं, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बारदानों और धान को अपनी चपेट में ले लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और बड़ी टीम को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धान और बारदाने में आग धीरे-धीरे सुलगने लगी, जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल रहा.

आग लगने का कारण अज्ञात

अब तक राइस मिल में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगने की वजह से मिल मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives