May 04, 2022


डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत 

प्रधानमंत्री ने अपने शानदार आतिथ्य-सत्कार के लिये महारानी को धन्यवाद दिया

कोपेनहेगन। डेनमार्क  की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने बुधवार 4 मई 2022 को कोपेनहेगन के ऐतिहासिक अमालियनबोर पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेनमार्क के राजसिंहासन पर महारानी के आरोहढ़ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के वर्षों में भारत-डेनमार्क के सम्बंधों की बढ़ती प्रगाढ़ता, विशेषकर हरित रणनीतिक साझेदारी के विषय के बारे में महारानी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में डेनमार्क के शाही परिवार की भूमिका की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने अपने शानदार आतिथ्य-सत्कार के लिये महारानी को धन्यवाद दिया।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives