April 28, 2022


छत्तीसगढ़ के नव सृजित खैरागढ़ जिले में IPS अंकिता शर्मा संभालेगी कमान

राज्य सरकार ने नवसृजित पांच जिलों में पुलिस अधीक्षक तैनात किए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नव सृजित पांच जिलों में ओएसडी के रुप में पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। खैरागढ़-गंडई-छुई खदान जिले की कमान तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को सौंपी गयी है। अंकिता शर्मा अभी तक बस्तर के नक्सल बाहुल्य इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन अभियान को कमांड कर रही थीं। 

किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

  • सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजेश कुकरेजा
  • सक्ती, एमआर अहिरे
  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, टीआर कोशिमा 
  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, अंकिता शमा
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, येदुवेल्ली अक्षय कुमार

संभावना जताई जा रही है कि नवसृजित इन जिलों के आकार लेने पर यही आईपीएस अधिकारी यहां के पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभालेंगे। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पांच नये जिलों के सृजन की घोषणा की है। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives