रायपुर। छत्तीसगढ़ में नव सृजित पांच जिलों में ओएसडी के रुप में पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। खैरागढ़-गंडई-छुई खदान जिले की कमान तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को सौंपी गयी है। अंकिता शर्मा अभी तक बस्तर के नक्सल बाहुल्य इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन अभियान को कमांड कर रही थीं।
किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी
संभावना जताई जा रही है कि नवसृजित इन जिलों के आकार लेने पर यही आईपीएस अधिकारी यहां के पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभालेंगे। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पांच नये जिलों के सृजन की घोषणा की है।