रायपुर। छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक धवल जैन ने बस्तर अंडर-23 क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के नाम में धांधली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बस्तर जिला अंडर-23 की टीम 26 अप्रैल 2022 को मैच खेलने दुर्ग पहुचे हैं। इसमे 13 साल के दो खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। ये चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर नही सिलेक्टर प्रदीप गुहा के बच्चे होने एवं उनकी टीम में खेलने की वजह से हुआ है। सिलेक्शन मैच बतौर बल्लेबाज सिलेक्ट प्रदीप गुहा के बेटे आदित्य गुहा ने मात्र 12 व 0 बनाए एवं सिद्धान्त नेताम ने मात्र 6 रन बना के चयनित हुए हैं।
वहीं सूबेन्द्र भदौरिया ने 36 रन बनाए और गौरव दृवेदी ने 19 एवं 10 रन बनाए किन्तु इनका सेलेक्शन मात्र इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह सेलेक्टर्स के रिश्तेदार नहीं है। हिमांशु सेठिया 1 विकेट लेकर टीम में है वही कृष्णा बघेल बिना विकेट लिए टीम में है जबकी बामन राम ने 4 विकेट लिए थे एवं अनुभव चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए फिर भी इनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक धवल जैन ने कहा कि वह इस संबंध में खेल मंत्री को अवगत कराएंगे और खिलाडिय़ों के चयन में की जा रही इस तरह की धांधली का भंडाफोड़ करेंगे।