रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में में कोयलीबेड़ा के कामटेडा कैंप में तैनात बीएसएफ के जवान उज्जवल नंदी ने राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना 28 अप्रैल 2022 की सुबह की है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जवान उज्जवल नंदी की आत्महत्या करने की घटना की पुष्टि किया है। बताया जा रहा है कि जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवान नंदी ने सुबह 6 बजे बैरक में खुद को गोली मार ली। घटना कोयलीबेड़ा के कामटेडा कैंप की है। जवान उज्जवल नंदी बीएसएफ की 30वीं बटालियन का था। जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।