April 29, 2022


मानव तस्करी रोकने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट को दिए गए वाहन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया वाहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सभी जिलों में एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट स्थापित किए गए हैं। इन सभी एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट को 24 वाहन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वाहन प्रदान किया है। गुरुवार 27 अप्रैल 2022 को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह वाहन प्रदान किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छावड़ा, पुलिस महानिरीक्षक एस सी  द्विवेदी , पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा उपस्थित रहे।

मानव तस्करी विरोधी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा गुम बच्चों के ऐसे प्रकरण, जिसमें बालक लंबे समय तक बरामद नहीं हो पाता है, तो मानव तस्करी की उपधारणा में प्रभावी विवेचना करना मानव तस्करी के पीडि़तों का बचाव कार्य, पीडि़तों की उचित देखभाल एवं काउंसलिंग उपलब्ध कराना पुलिस एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कराना, मानव तस्करी के अपराधों का रिकार्ड का संधारण करना, अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित करना एवं मानव तस्करी के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान का संचालन करना है।

मानव तस्करी की रोकथाम हेतु पूर्व में राज्य के 11 जिले क्रमश: जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बस्तर, नारायणपुर एवं बलरामपुर को एक-एक चार पहिया वाहन, मोटर सायकल एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराये गये थे। 

इस वर्ष राज्य के सभी जिलों में निर्भया फण्ड के तहत 3-60 करोड़ रूपए से नवीन एएचटीयू की स्थापना एवं पूर्व गठित एएचटीयू के सुदृढ़ीकरण हेतु नए वाहन प्रदान किए गए है। इस फण्ड से कुल 24 हल्का वाहन तथा 46 मोटर सायकल व अन्य संसाधन क्रय कर पूर्व एवं नवगठित प्रत्येक एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट को उपलब्ध कराया गया है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives