May 03, 2022


अंकिता शर्मा का एसपी पद पर हुआ प्रमोशन, खैरागढ़ की मिली कमान

छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अधिकारी अंकित शर्मा को शासन ने दी नवसृजित खैरागढ़ गंडई छुईखदान जिले की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ मूल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा (Ankita sharma) का एसपी पद पर प्रमोशन किया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने स्टार लगाकर अंकिता शर्मा को प्रोन्नति की बधाई दी। 

वर्ष 2018 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा अब तक बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन अभियान की कमान संभाल रहीं थी। अब उन्हें छत्तीसगढ़ के नवसृजित जिले खैरागढ़ गंडई छुई खदान का ओएसडी पुलिस बनाया गया है। 17 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने खैरागढ़ गंडई छुई खदान को नये जिले में रुप में सृजित करने की घोषणा की थी। 

महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा इस जिले की पहली पुलिस अधीक्षक होंगी। 

आईए जानते हैं महिला आईपीएस अंकिता शर्मा के बारे में 

अंकित शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली हैं। उनके पिता राकेश शर्मा प्रतिष्ठित व्यवसायी है और मां सविता शर्मा गृहणी हैं। अंकिता शर्मा तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनके पति भारतीय सेना में मेजर जनरल हैं। 

  •  बचपन से ही अंकिता शर्मा का सपना आईपीएस बनने का था। 
  •  गे्रजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एमबीए किया। 
  •  इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयीं। 
  •  दिल्ली में छह महीने रहकर उन्होंने सेल्फ स्टडी की और यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं। 
  •  तीसरे प्रयास में वर्ष 2019 में उन्होंने यूपीएससी में 203वीं रैंक हासिल की। 
  • अंकिता शर्मा पहली महिला आईपीएस हैं जिन्हें होम कैडर दिया गया। 

आईपीएस अंकिता शर्मा घुड़सवारी की शौकीन हैं। वह बैडमिंटन की अच्छी प्लेयर हैं। शोसल मीडिया पर वह अक्सर सक्रिय रहती हैं। उनकी लंबी फैन फालोइंग होने की वजह से वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। 


इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नव सृजित खैरागढ़ जिले में अंकिता शर्मा संभालेगी कमान


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives