May 10, 2022


राह में पड़े मिले बैग में था 25 लाख रुपये, दंपति को जाना पड़ा जेल

छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूटी से गिरे व्यापारी के बेटे के बैग को पुलिस ने खोज निकाला

रायपुर। मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है। यहां राह में पड़े मिले एक बैग को प्रीतम लावणीय और उनकी पत्नी ने उठा लिया था। उसे बैग में 25 लाख (25 lakh rupees) रुपये थे। रुपये देख दंपति लालच में आ गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को देने के बजाय रुपये को अपने पास रखने की फिराक में था। इसी बीच साइबर सेल की मदद से पुलिस ने प्रीतम और उसकी पत्नी को खोज निकाला। दोनों के पास से पुलिस ने वह बैग भी बरामद कर लिया जिसमें 25 लाख रुपये थे। पुलिस ने प्रीतम और उसकी पत्नी को इस मामले में जेल भेज दिया है। 

जाने क्या है पूरा मामला 

  • सोमवार 9 मई 2022 को बालोद शहर के बड़े व्यापारी ताराचंद सांखला का बेट समकित बैग में 25 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। 
  • रास्ते में स्कूटी पर रखा बैग पुराना बस स्टैंड के पास गिर गया। समकित को इसकी भनक तक न लगी। 
  • बैंक पहुंचने के बाद समकित को बैग गायब मिला तो वह परेशान हो उठा और इसकी जानकारी पिता को दी।
  • इस बीच उस रास्ते से गुजर रहे दानीटोला निवासी प्रीतम लावणीय और उसकी पत्नी को बैग दिखा तो उन्होंने इसे उठा लिया और उसे लेकर चले गये।
  • बैग में रुपये देख दंपति लालच में आ गया और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। 

सीसीटीवी से पुलिस ने बैग को खोज निकाला

25 लाख रुपये से भरे बैग के गुम हो जाने की जानकारी पर पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये। पुलिस टीम ने सीसीटीवी पर देखा तो बैग उठाते हुए प्रीतम लावणीय की पत्नी दिख गयी। इसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने प्रीतम और उसकी पत्नी को खोज निकाला। 24 घंटे के भीतर 25 लाख रुपये से भरा बैग मिल जाने पर व्यापारी का परिवार बेहद खुश है। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives