बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में जवानों
और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने
नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा है। दोनों तरफ से
गोलीबारी हो रही है।
मिली
जानकारी के अनुसार अब तक मुठभेड़ में जवानों ने 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है वहीं एक जवान राजू
ओयामी शहीद हो गए। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शवों
को बरामद कर लिया है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास,
303,315 बोर, 12 बोर, भरमार
आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया
जवान
वहीं
नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में एक जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया। घायल
जवान को मौके पर से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल,
पुलिस को सूचना मिली थी कि, गंगालूर इलाके में
बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैँ। इसी के आधार पर इस इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन
लॉन्च किया गया। एक दिन पहले ही जवानों ने अंड्री इलाके को घेर लिया था। वहीं
गुरूवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है।