June 21, 2024


चोरों ने फॉरेस्‍ट रिसर्च सेंटर से पार कर दिए 14 चंदन के पेड़, थाने में शिकायत दर्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर से चंदन के 20 पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। 20 में से 14 पेड़ चोर ले गए। वन विभाग में इससे हड़कंप मचा हुआ है। परिसर में रात के समय सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी एक-एक करके चोर या बड़े तस्कर चंदन के पेड़ों को मशीन से काटकर ले गए हैं। इससे कई तरह की बातें हो रही हैं। गार्ड की ड्यूटी थी, लोहे की दीवार थी तो फिर तस्कर या चोर कैसे घुसे और मशीन से पेड़ काट ले गए? क्या मशीन की आवाज गार्ड को नहीं सुनाई दी?

इधर मामला प्रकाश में आते ही वन विभाग के अफसरों का कहना है कि संस्थान 155 एकड़ में फैला हुआ है। इस कारण सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। संस्थान की बिल्डिंग में ही कैमरे लगाए गए हैं। इस कारण फुटेज वगैरह नहीं मिल पा रहा है।अफसरों का कहना है कि इस संबंध में विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की टीम गुरुवार को स्थल पर पहुंच रही है। फिर पुलिस के साथ वन विभाग की टीम जांच-पड़ताल करेगी। बता दें कि अब चोरों की तलाश में विधानसभा भवन से लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता लेंगे, क्योंकि संस्थान के जिस इलाके में चंदन के पेड़ों की कटाई हुई है, वह विधानसभा भवन की तरफ है।

विभाग के अधिकारियों को जानकार और बड़े गिरोह पर शक

छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में सागौन, औषधीय पौधे समेत अन्य प्रजातियों के पेड़ हैं। वन विभाग के अफसरों का कहना चंदन के पेड़ों को जानकार व्यक्ति ही कटकर ले गए हैं। शक है कि यह बड़ा गिरोह भी सकता है। फिलहाल वन विभाग ने भी जांच की है। अब पुलिस भी जांच करने वाली है।


Related Post

Advertisement







Trending News