October 23, 2022


सीताफल के संग्रहण और व्यापार से अच्छी खासी कमाई कर रहीं हैं समूहों की महिलाएं

गौरेला पेंड्रा मरवाही| जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाएं वनों से सीताफल के संग्रहण और व्यापार से अच्छी खासी कमाई कर रहीं हैं। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की पहल पर परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री आर के खूंटे के नेतृत्व में जिले की महिलाओं द्वारा जंगलो से सीताफल कलेक्शन किया जा रहा है। कलेक्शन के बाद लीताफल की ग्रेडिंग कर स्थानीय बाजार एवम बिलासपुर थोक मण्डी एवं पड़ोसी राज्य के अमरकंटक एवं अनूपपुर जिले में भेजा जा रहा है। जिला मिशन प्रबंधक श्री सोनी ने बताया कि कलेक्टर की मंशा के अनुरुप सीताफल उत्पाद में जिले की पहचान बनाने हेतु अधिक अधिक मात्रा में इसका संग्रहण स्वसहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से कराकर उन्हें सीताफल का उचित दाम दिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives