रायपुर : सोशल एंड
आरटीआई एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने क्रिकेट संघ द्वारा की जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया
टी20 क्रिकेट मैच के
टिकिटों की कालाबाज़ारी, अन्य राज्यों कि तुलना में ऊंचे
दामों में बेचे जाने तथा 3 करोड़ 18 लाख
रु के बकाया बिल को वसूल किये जाने के संदर्भ में महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के
नाम का ज्ञापन सौंपा।
सोशल एंड आरटीआई
एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने ज्ञापन में कहा कि 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण क्रिकेट
स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना है। स्टेडियम का
बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रु का बकाया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम के
रखरखाव का जिम्मा सौंपा जा चुका है जो कि एक निजी संस्था है। बरसों से स्टेडियम का
बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रु बकाया है जिसकी वसूल्री क्रिकेट संघ से करने के
उपरांत ही मैच आयोजित किये जाने की अनुमति प्रदान की जाय। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ
द्वारा मैच की टिकिटों को ब्लैक में बेच कर गैरकानूनी रूप से मुनाफ़ा कमाया जा रहा
है जिसपर पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाय।