October 12, 2022


क्लब स्तर पर आयोजित छह दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण जोन स्तर पर 15 अक्टूबर से होगा शुरू

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही| छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने एवं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के लिए विगत 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन छह चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक किया गया। ओलंपिक का दूसरा चरण में जोन स्तर (8 क्लब को मिलाकर 1 जोन) पर 15 से 20 अक्टूबर तक किया जाना है। पहले चरण के समापन दिवस पर आज जिले के ग्रामीण एवं शहरी दोनो क्षेत्रों मंे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives