August 01, 2024


MP Board : एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह उन छात्रों को एक और अवसर देता है जो नियमित परीक्षा में पास नहीं हो सके। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं और आगे की पढ़ाई या करियर की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी छात्र इस वर्ष सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in. पर जाकर अपना सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। छात्र एमपी बोर्ड पूरक परिणाम तक पहुंचने के लिए रोल नंबर और आवेदन संख्या जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं।

मपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नियमित परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल, 2024 को घोषित किए गए थे। एमपी बोर्ड 10वीं के परिणाम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 58.10% रहा, जिसमें लड़कियों ने 61.87% का उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.35% रहा। एमपी कक्षा 12 के परिणामों के लिए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 64.49% था।

ऐसे  करें डाउनलोड रिजल्ट

छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट 
mpresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर कक्षा के अनुसार परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर, आवेदन संख्या दर्ज करें और लॉगिन करें।
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives