July 10, 2022


नकली इंजन ऑयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, कारोबारी गिरफ्तार

इंटरनेशनल ब्रांड के नामो का इस्तेमाल कर बना रहा था नकली इंजन आयल

रायपुर| राजधानी की पुलिस ने एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है, ये पिछले कई महीनों से रायुपर में नकली इंजन ऑयल बेच रहा था। बिल्कुल असली पैकेजिंग दिखाकर ये कई ब्रांड के नाम पर घटिया ऑयल का धंधा कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो खमतराई थाने की टीम ने इसके गोदाम में छापा मारकर इसे पकड़ा

पुलिस के मुताबिक अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में ये छापामार कार्रवाई हुई। यहां से पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया उस युवक का नाम अगमदीप छाबड़ा है। गुरु कृपा ट्रेडिंग कंपनी का संचालन यही कर रहा था। जांच में टीम को इसके गोदाम से हीरो, बाइजर, मोटो गोल्ड, वेस्को, हाई मसण्ड्स, फीरो, पाॅवर एवं बस्टर के आधा लीटर, 01 लीटर एवं 05 लीटर के डिब्बों सहित 08 ड्रमों में 830 लीटर कुल 1135 लीटर गुणवत्ताहीन रिफाईन नकली इंजन ऑयल मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गोदाम में ही सस्ते ऑयल और इस्तेमाल किए हुए ऑयल वगैरह को मिलाकर ये नकली ऑयल बनाता था। इसे ब्रांडेड डिब्बों में पैक कर ट्रक के ड्रायवरों को बेच दिया करता था। इसके पास से करीब 1 लाख 88 हजार का नकली ऑयल मिला है। ठगी और कॉपीराइट एक्ट के तहत इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि ऐसे मामलों में पुलिस कॉपी राईट एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करती है। रायपुर समेत प्रदेशभर में में ब्रॉडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान खपाने का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। अकेले रायपुर में हर महीने करीब 50 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कॉस्मेटिक, खाद्य सामग्री, कपड़े समेत अन्य सामान खपाया जा रहा है। दरअसल नामी कंपनियों के ट्रेडमार्क, स्टीकर का इस्तेमाल कर कारोबारी नकली सामान बेचने का गोरखधंधा रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में चला रहे हैं

पिछले महीने मिली थी नकली टैंक फैक्ट्री :- पिछले महीने प्लास्टिक वॉटर टैंक ब्रांड प्लास्टो के नाम पर फर्जी प्रोडक्शन का खुलासा हुआ था। यहां पुलिस की मदद से लाखों का माला सीज कर दिया गया है। लीगल टीम की अधिवक्ता नम्रता जैन ने बताया कि अब यह मामला दिल्ली कोर्ट में चलाया जाएगा।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives