December 02, 2023


चरामेति फाउंडेशन बेबी किट का वितरण, नवजात के परिजनों ने की सेवा भावना प्रशंसा

रायपुर : चरामेति फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खो खो पारा में एक दिन से एक माह तक के करीब पचास बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया।संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर नवजात बच्चों के परिजन लक्ष्मी यादव, प्रीति सिंह, सविता तारकभारती यादव, सरिता शर्मा आदि ने न केवल प्रसन्नता व्यक्त की अपितु इस सेवा भावना की प्रशंसा भी की।

बेबी किट वितरण का यह कार्यक्रम सत्यनारायण जी अग्रवालशंकरलाल जी अग्रवालनिलेश जैन, श्रीमती सिल्की , रूद्रकांत त्रिवेदी, किरण कुमार त्रिवेदी, डॉ. रवि शुक्ला, नेत्र सहायक - पंकज पाण्डेय, डॉ.   मृणालिका ओझा, जनक बेन, नीरू त्रिवेदी, लालिमा साहू, संगीता मिश्रा, संतोषी धनकरश्रद्धा सेन्द्रेहेमिन साहू, जी. पी. अखिलेशसुनीला पंड्या, मेहुल पटेल, जयंत भाई, घनश्याम सराठे, प्रेम नारायण सोलंकीवी. के. महालया आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives