February 16, 2024


राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए तारीख आगे बढ़ा, अब मोबाइल एप से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में राशनकार्डों की नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। कार्डधारी ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों आवेदन कर रहे हैं। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए तारीख को बढ़ाया दिया गया है। अब कार्डधारी 25 फरवरी तक ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए एप भी लंच किया है, जिसके माध्यम से कार्डधारी घर बैठे राशनकार्ड के नवीनीकरण कर सकते हैं।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने लोगों की सुविधा को देखते हुए छूटे हुए राशनकार्डधारी हितग्राहियों का प्राथमिकता से ऑनलाइन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख बढ़ाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए थे। खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके बाद नवीनीकरण के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives