July 11, 2022


ईद-उल-अजहा के मौके पर मुख्यमंत्री अब्दुल निवास पहुंचे, दी बधाई

रायपुर| ईद-उल-अजहा के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग शहर के पदुम नगर स्थित अब्दुल निवास पहुंचे। श्री बघेल का यहां श्री अब्दुल जब्बार ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अब्दुल परिवार को बधाई दी। वहीं मोहल्ले के बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर अब्दुल करीम, नौशाद, सना, जुनैद, जुबैर, अशफाक, शदाब, सैफ, इब्राहिम मौजूद थे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives