August 17, 2022


देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में भाजपा की केंद्र सरकार नाकाम : कांग्रेस

दूध और पौष्टिक आहार के दाम बढ़ने से देश में कुपोषण बढ़ेगी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी जैसे अहम विषयों पर चर्चा करने से भाग रहे हैं संसद में भी सरकार का रवैया इन महत्वपूर्ण विषयों से भागना ही नजर आया है आजादी के 75 साल बाद दूध अनाज चावल दाल गेहूं शक्कर पर पांच पर्सेंट जीएसटी लिया जा रहा है जो गरीबों के निवाले को महंगा करने का काम किया है दूध और पौष्टिक आहार के दाम बढ़ने से एक ओर देश में कुपोषण की दर तेजी से आयेगी।केंद्र सरकार पहले ही यूपीए सरकार के दौरान शुरू की गई मिड डे मील योजना की बजट को कटौती कर और दो योजनाओं को एक साथ जोड़कर कुपोषण खत्म करने चलाई जा रही योजनाओं का पलीता लगा चुकी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा और सऊदी में महंगाई खत्म करने के दावा के साथ सरकार में आए मोदी सरकार 8 साल में महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने में असफल और नकारा साबित हुई है दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देना दूर की बात है 8 साल में 23 करोड हाथों से रोजगार छीना गया है और उन सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया गया है जिस पर किसी प्रकार की टैक्स कांग्रेस सरकार के दौरान नहीं लिया जाता था। महंगाई के मामले में भारत विश्व के 12 देशों की सूची पर टॉप में है बेरोजगारी के मामले में 45 साल पुराने हालात में खड़ी हुई है। 8 साल में मोदी भाजपा के पास देश की जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है सिवाय जुमला भाषण के अलावा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा को पीएमओ निवास के आगे रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना चाहिए सत्ता के नशे में मगरूर हो कर झूम रहे अपने केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहिए की दो करो रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर युवाओं से उनका वोट हासिल किए थे और आज वही हाथ खाली रोजगार के लिए भटक रहा है सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है निजी संस्थाएं देश छोड़कर भाग रही है बैंक डूब रहे हैं और चंद पूंजीपति ही मौज कर रही है और देश की जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी गिरती अर्थव्यवस्था से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives