January 14, 2025


‘एक-दो नहीं… 4 बच्चे पैदा करो, एक लाख रुपये का मिलेगा इनाम’, परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलान

इंदौर : देश में अक्सर साधु-संतों और नेता दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं. मध्य प्रदेश में इसे लेकर आवाज तेज हो गई है. इंदौर में का परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने कहा कि जिन परिवारों में चार संतान होंगी, उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. राजोरिया को राज्य शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है.

विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर सकते हैं

रविवार को ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में विष्णु राजोरिया शामिल हुए. यहां उन्होंने संबोधित करते हुए वहां मौजूद युवक-युवतियों से कहा कि वे अब सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र की समृद्धि के लिए विवाह के बाद 4 संतानों को जन्म दें. ऐसे युगलों को राज्य सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की जाएगी. मैं अध्यक्ष रहूं या नहीं, यह धनराशि निश्चित रूप से मिलती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभावान बालिकाओं के लिए MPPSC और UPSC की परीक्षाओं के साथ ही IIT, IIM, NEET जैसी स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए हरसंभव मदद प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है.

 ‘दो बच्चे पैदा करना भविष्य खतरे में

विष्णु राजोरिया ने कहा कि एक या 2 बच्चे पैदा करने के बजाय 4 बच्चे तो कम से कम पैदा करना ही चाहिए. ऐसा करने वाले सनाढ्य ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर सम्मानित किया जाएगा. अब जो भी युगल शादी करें. वे इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें 4 बच्चे पैदा करना है. ऐसा नहीं हुआ तो विधर्मी लोग देश पर भी कब्जा कर लेंगे.


Archives

Advertisement













Trending News

Archives