July 26, 2022


युवा कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर लगाया भाजपा कार्यालय का बोर्ड

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कहा, यह भी भाजपा ही है, जमकर हुई नारेबाजी

रायपुर| रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय के बोर्ड के पास भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगा दिया गया। यह काम युवा कांग्रेस के नेताओं ने किया। ईडी दफ्तर पर चढ़ गए प्रदर्शनकारियों ने वहां एजेंसी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने कहा, एक केंद्रीय एजेंसी जिस तरह भाजपा के लिए काम कर रही है तो उसका कार्यालय भी भाजपा का ही कार्यालय है। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय सोनिया गांधी को ईडी ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस पार्टी देशभर में इसका विरोध कर रही है। मंगलवार को युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता रायपुर के पुजारी पार्क स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाए स्टीकर वहां की दीवारों पर चिपकाने शुरू कर दिए। इन पर भाजपा कार्यालय लिखा हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय के मुख्य बाेर्ड के नीचे भाजपा कार्यालय लिखा बोर्ड भी लगा दिया। काफी देर तक नारेबाजी के बाद प्रदर्शनकारी ईडी कार्यालय के बाहर से हटे। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने बताया, देश भर में युवा कांग्रेस केंद्रीय जांच एजेंसियों के दफ्तर के बाहर ऐसे प्रदर्शन कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives