February 15, 2025


विधवा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शारीरिक तकलीफ से चलते उठाया खौफनाक कदम

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में एक विधवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह सोहद्रा बाई साहू (38) ने अपनी तीनों बेटियों को स्कूल भेजा, जब घर में कोई नही था तो किचन में फंदे पर लटक गई। घटना ग्राम अरौद की है। दोपहर जब बेटियां भोजन करने के लिए घर लौटी तो अपनी मां को फंदे पर झूलता देख घबरा गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा और जांच की कार्रवाई के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा।

बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि मृतिका अपने घर के किचन के म्यार में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई है। परिजन बता रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था। पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया है। बालोद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका सोहद्रा बाई कंधे और गले की दर्द से परेशान थी। इलाज जारी था, लेकिन राहत नहीं मिल रहा था। गुरुवार को तीनों बेटियों को स्कूल भेजी, इसके बाद सास-ससुर भी खेत चले गए।

घर सुना होते ही सोहद्रा ने फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले सोहद्रा के पति किशोरी राम साहू का ईट भट्टे में काम करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इसके बाद से वह अपनी बेटियों का सहारा बनने की कोशिश करती रही। लेकिन सोहद्रा का स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा था। सोहद्रा की तीनों बेटी 7 वीं, 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। सास और ससुर भी खेती-किसानी, मजदूरी करते हैं। अब सोहद्रा के जाने के बाद बच्चों का सहारा भी छीन गया।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives