June 21, 2024


धान की खेती की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व सीएम तो भाजपा ने कसा तंज, कहा- एम्एसपी का फायदा लेने बघेल ने शुरू किया काम

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ भाजपा ने धान सहित खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है। भाजपा ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा, विष्णु सरकार में ₹3100 का दाम मिलते ही भूपेश बघेल ने खेती का काम तेजी से शुरू कर दिया है। दरअसल बीजेपी ने पूर्व सीएम बघेल एक पोस्‍ट पर पलटवार करते हुए यह टिप्‍पणी की है।

दरअसल, पूर्व सीएम बघेल ने एक दिन पहले अपने एक्‍स हैंडल पर फोटो पोस्‍ट की है, जिसमें वे अपने खेत में धान की खेती की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में कहा, अपनी मिट्टी के पास होने से ज्यादा सुकून दुनिया में कहीं और नहीं। विगत शाम कुरुदडीह में अपने खेतों में मानसून से पूर्व धान की खेती की तैयारियों को देखा। ईश्वर से प्रार्थना है इस बार भी छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा हो और किसान साथियों की फसलें खूब पैदावार दें। छत्तीसगढ़ महतारी हम सबको धन-धान्य से भरपूर रखें।

बतादें कि केंद्र सरकार ने धान सहित खरीफ मौसम की 14 फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) बढ़ा दिया। वहीं धान की एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद छत्‍तीसगढ़ के किसान भी खुश हैं। अब छत्‍तीसगढ़ के किसानों से अब 3217 रुपये में प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives