September 19, 2024


सीएऍफ़ जवान ने खाने के लिए मिर्च नहीं दिया तो साथियों पर चला दी गोली, दो की मौत

बलरामपुर : जिले में बुधवार को सीएऍफ़ के जवान ने खाने के दौरान मिर्च नहीं देने पर साथी जवानों पर सर्विस रायफल से गोलियां चला दी, जिससे 2 जवानों की मौत हो गई. वहीं दो जवान घायल हैं. इनमें एक के दोनों पैरों में बुलेट धंसी हैं दूसरे को छूते निकल गई. कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया, जहां से रेफर किया गया है. मामला के सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है|

सीएऍफ़ जवान ने खाने के लिए मिर्च नहीं दिया, तो साथियों पर चला दी गोली

सीएऍफ़ 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे साथियों पर फायरिंग कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को पकड़कर काबू में किया. शुरुआती जांच में पता चला कि अजय सिदार खाना खाने बैठा था. उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी. मिर्च देने से मना करने पर दोनों में कहा-सुनी हो गई. इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई. तैष में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास रायफल उठा ली और रूपेश पटेल पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई|

उसने अंबुज शुक्ला के पैरों पर फायरिंग की. इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया. कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं. जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. घटना में गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है|


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives