March 15, 2025


हमें नहीं मिला कोई समन : पूर्व सीएम बघेल बोले- ईडी यूं ही मुझे बदनाम करने में लगी है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से शनिवार 15 मार्च को ईडी पूछताछ करने वाली है। ईडी के मुताबिक चैतन्य बघेल को दफ़्तर में हाजिर होने का समन भेजा गया है। 

उल्लेखनीय है कि, शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने उनके घर पर दबिश दी थी। इसी सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी चैतन्य बघेल से पूछताछ करने वाली है। 10 मार्च को ईडी ने चैतन्य बघेल को समन भेजा था। शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को जारी किया है समन। उधर इस मामले में आज पूर्व सीएम भेपेश बघेल ने कहा कि, उन्हें या उनके बेटे को ईडी की ओर से कोई समन मिला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि, जब समन मिला ही नहीं तो जाने का तो कोई सवाल ही नहीं बनता। 

मुझे बदनाम किया जा रहा : बघेल 

श्री बघेल ने कहा कि, ईडी केवल बदनाम करने के लिए मीडिया में ऐसी अफवाहें फैला रही है। उन्होंने छापे के दिन की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि, ईडी का इस्तेमाल राजनीति हो रहा है। उन्होंने सैक्स सीडी कांड का भी उदाहरण इस दौरान दिया।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives