September 20, 2022


भेंट मुलाकात कार्यक्रम : मालीघोरी : नरवा योजना से खुशहाली आई है

कुदारी के किसान परसादीराम ने कहा, मेरे गांव सहित 5 गांव में गर्मी फसल संभव होने से आय हुई दोगुनी

रायपुर| मालीघोरी में भेंट मुलाकात के दौरान कुदारी के किसान परसादीराम भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब कका( मुख्यमंत्री भूपेश बघेल) ने नरवा योजना लाई तो पता नहीं था इससे मेरे खेत के कुआँ का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। 2 साल पहले जब योजना बन गई तो पहले साल में जलस्तर 2 फ़ीट बढ़ गया। फिर अगले साल 2 फ़ीट और बढ़ गया। कुआँ गर्मी के मौसम में सूख जाता था। अब जून माह में भी पानी रहता है। इससे सब्जी की फसल लेने लगा हूँ। इस साल 21 हजार रुपये की सब्जी बेची है। नरवा योजना से खुशहाली आई है :- बंजारीडीह के ललित देशमुख ने बताया कि मेरे खेतों के लिए नरवा योजना से खुशहाली आई है। मेरे गांव और आसपास के गांव भरीटोला, कुच्चेटोला में जलस्तर काफी बढ़ गया है। खेती किसानी के लिए 6 किमी में फैला गाड़ाघाट नाला वरदान बन गया है। सैकड़ों किसान अब गर्मी फसल लेने लगे हैं, हम मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देने आए हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives