तिरुचिरापल्ली
(तमिलनाडु) : पीएम
मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली के श्री
रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की
पूजा-अर्चना
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,
पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में
पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कंब रामायण के
छंदों का पाठ सुना। इस प्राचीन मंदिर की यात्रा के
दौरान उन्होंने पारंपरिक तमिल पोशाक पहनी थी। बता दें कि पीएम मोदी श्री
रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी भगवान विष्णु के मंदिर में
हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के हाथी को खाना खिलाकर
आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री को मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान विष्णु के
आशीर्वाद का प्रतीक मुकुट प्रदान किया गया।
https://twitter.com/i/status/1748590750516834486
मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई खुशी
मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर
ने पीएम के दौरे पर खुशी जताते हुए कहा, 'भारत के सभी भक्त बहुत खुश हैं कि हमारे पीएम श्रीरंगम का दौरा कर रहे
हैं। भगवान रंगनाथ भी पीएम के दौरे से खुश हैं। हमारे पीएम सभी के कल्याण की परवाह
करते हैं, इसलिए रंगनाथ भी खुश हैं। यह श्रीरंगम के लिए एक
सौभाग्यशाली अवसर है। इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री श्रीरंगम नहीं आया है,
हम सभी को उनकी यात्रा पर बहुत गर्व है।'
राजभवन में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के साथ राजभवन में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।
बता दें कि
श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है और यह लगभग संगम युग का
है। इस मंदिर के निर्माण में चोल, पांड्य, होयसल और विजयनगर साम्राज्य ने योगदान दिया
है।