August 23, 2023


उत्तमबाई वर्मा के स्मृति में मुनगी में चला वृक्षारोपण अभियान

रायपुर : माता कौशल्या धाम चंदखुरी समीप ग्राम मुनगी में उत्तमबाई वर्मा की स्मृति में गांव के तालाबों के किनारे फलदार छायादार पेड़ पौधों का सघन वृक्षारोपण किया गया। उत्तमबाई वर्मा का देहांत 11 अगस्त को हो गया था, जिनकी याद में 20 अगस्त को परिवार व गांव वालों ने पौधारोपण किया, साथ हि सभी पौधों को सुरक्षित रखने तारघेरा लगाकर देखरेख करने सभी ने संकल्प लिया गया है। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में डोमार कैलाश दीपक शुभम शिवम सागर पीयूष जागेश्वर, गंगा पूर्णिमा शिवबती कीर्ति नीलिमा मंजू दीपमाला प्रियंका भूमिका युक्ति योगिता पोषिता के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives