कवर्धा : आज कल स्कूली बच्चों के
स्टंटबाजी की कई खबरें सामने आती है. वहीं एक मामला सामने आया है,
कवर्धा के पांडतराई से जहां सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के फेयरवेल
पार्टी में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ट्रैक्टर-जेसीबी में
स्टंट करते नजर आ रहे है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
फेयरवेल पार्टी में
ट्रैक्टर-जेसीबी पर स्टंट करते दिखे छात्र
पांडतराई के सरस्वती शिशु मंदिर में
फेयरवेल पार्टी के दौरान 12वीं
कक्षा के छात्रों ने ट्रैक्टर, JCB और स्कॉर्पियो पर लटकते
हुए एंट्री की. यही नहीं, स्कूल के भीतर पहुंचने के बाद भी
ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी जारी रही.
शिक्षक बने मूकदर्शक
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि
विद्यालय के शिक्षक मौके पर मौजूद होने के बावजूद मूकदर्शक बने रहे. रोकने के बजाय,
इस खतरनाक हरकत का वीडियो खुद विद्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया
अकाउंट पर पोस्ट कर दिया गया.
वहीं इस लापरवाही ने विद्यालय
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या छात्रों की सुरक्षा
अब शिक्षकों की प्राथमिकता नहीं रही? क्या
अनुशासनहीनता को बढ़ावा देना ही नई परंपरा बन गई है?