रायपुर : छत्तीसगढ़ में सालभर के
भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार के बाद कांग्रेस में खुलकर कलह सामने आ रही है.
वहीं पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग की
थी. इसके बाद अब पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस कमेटी ने उनसे 3 दिन के
भीतर जवाब मांगा है.
कुलदीप जुनेजा को कारण
बताओ नोटिस
दीपक बैज के इस्तीफे वाले बयान के
बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को कारण बताओ नोटिस जारी
किया है. जिसमें तीन दिनों के भीतर कांग्रेस कमेटी नें स्पष्टीकरण मांगा है. संगठन
महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु ने ये आदेश जारी किया है.
जुनेजा ने बैज के
इस्तीफे पर दिया था बयान
आज सुबह कांग्रेस के पूर्व विधायक
कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा
कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है, दीपक
बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत
जरूरी है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार
मिली.
हार के बाद कांग्रेस में
रार
कांग्रेस की हार के बाद कार्यकर्ता
गुस्से में है, कहीं खुलासे की धमकी दे
रहे तो, कहीं पैसों के लेनदेन का आरोप लगा रहे है. कहीं
इस्तीफे की मांग कहीं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा है. सोशल
मीडिया प्लेटफार्म पर इस समय हर तरफ कांग्रेसियों का गुस्सा नजर आ रहा है.आलम यह
है कि शहर अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से जहां इस्तीफा मांगा जा रहा है.वहीं पैसों
के लेनदेन को लेकर खुलासे की धमकी दी जा रही है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष
भागवत साहू ने दिया इस्तीफा
वहीं आज जनंदगांव जिला कांग्रेस
कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैं
कांग्रेस में सुरक्षित नहीं हूं इसलिए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने
पूर्व केंद्रीय सरकारी बैंक के अध्यक्ष और भूपेश बघेल के बेहद ही करीबी माने जाने
नवाज खान पर कई आरोप लगाए.