July 23, 2024


जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल : खाली डिब्बों और प्लाई के सहारे उफनदी नदी का सीना चीरकर प्रसूता को ले गए पार

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में नदी- नाले उफान पर हैं। सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इसी बीच उसूर इलाके से बेहद ही सुखद और मानवीयता से जुड़ी खबर निकल कर आ रही है। जहां सीआरपीऍफ़ 196 कैंप नम्बी, कोबरा 205 के जवानों द्वारा प्रसुता और नवजात शिशु को रेस्क्यू कर नदी पार कराया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, माड़वी जागी नयापारा निवासी उम्र 24 वर्ष को डिलीवरी होने से पहले उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था। लेकिन उसूर और नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने की वजह से जवानों के द्वारा नवजात शिशु और माता को सुरक्षित नदी पार कराया गया। नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवानों के हौसलों और मानव सेवा के जज्बे के चलते अब नवजात शिशु और माता सुरक्षित है। जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया है। 


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives