March 18, 2025


रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बने संदीप साहू, कांग्रेस ने जताया भरोसा

रायपुर : रायपुर नगर निगम में वार्ड पार्षद संदीप साहू को नया नेता प्रतिपक्ष बनाए गया है. संदीप साहू वार्ड क्रमांक एक वीर सावरकर नगर से कांग्रेस के वार्ड पार्षद हैसंदीप साहू दूसरी बार चुनाव जीत कर आए हैं.

वार्ड पार्षद संदीप साहू रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बने है. उन्होंने कहा कि जो भरोसा कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर जाते हैं उस पर खरा उतारूंगा मैंमुकाबला करने के लिए 60 और 7 की जरूरत नहीं है. हम सात 60 के बराबर मुकाबला करेंगे.

लोगों की समस्याओं को सदन तक पहुंचाना और उसका समाधान कराना मेरी प्राथमिकता होगी. अभी रायपुर में पानी की समस्या बहुत जगह से सुनने को मिल रही है. प्राथमिकता होगी कि लोगों के लिए पानी की समस्या का समाधान हो.


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives