April 10, 2025


जबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

नरसिंहपुर : बुधवार देर रात नरसिंहपुर जिले के जबलपुर-भोपाल हाईवे नंबर- 45 पर देवरी ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल को करेली अस्पताल भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

बुधवार यानी 9 अप्रैल की देर रात तेंदुखेड़ा के पास देवरी ब्रिज पर एक बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. घायलों को एंबुलेंस के जरिए करेली अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान उदयपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा की बताई है. सुआतला थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान केशव धानक 30 साल, मोहित 5 साल और प्रभु धानक 50 साल के रूप में की गई है. वहीं घायल बालिका का नाम संध्या है जो करीब 12 वर्ष की है. जिनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है.

पुलिस कर रही वाहन की तलाश

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसकी तलाश की जा रही है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives