रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में
गर्मी चरम पर है ऐसे में अगर घंटो बिजली गुल हो तो प्रचंड गर्मी से लोगो का हाल
बेहाल हो जाता है ठीक इसी तरह अमलीडीह के शिव विला कालोनी का हाल है जहा बिजली
विभाग लगभग हर एक दो दिन में कई घटो के लिए बिजली अघोषित बंद कर देते है जिसके
कारण यहाँ के रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
रायपुर शहर के अमलीडीह स्थित सेंट
जोसेफ स्कूल से लगे कालोनी में मई महीने में ही लगभग हर एक दो दिन के अंतराल में
अघोषित बिजली की कटौती से रहवासी परेशान है, कालोनी वासियों की माने तो यहाँ अक्सर
बिजली गुल हो जाती है जो 5 से 6 घंटे तक बद रहती है| कालोनी के ही विकास, आर्यन,
सुरेश कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से बिजली की आँख मिचोली चल रही है कभी
मेंटेनेंस के नाम पर कभी ओवर लोडिंग तो कभी फाइबर वायर बदलने के नाम पर सुबह से
लेकर रात तक बिजली बंद कर दी जाती है| बिजल बिजली विभाग से शिकायत करने पर
संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया जाता है|
अघोषित बिजली बंद होने की बजह से
पानी की यहाँ बड़ी दिक्कत हो जाती है वही घरो में बीमार व बुजुर्ग बिजली नहीं होने
से परेशान हो जाते है, घटो बिजली बंद रहने से बेतहाशा गर्मी असहनीय हो जाता है
जिसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियो को संज्ञान लेने की जरुरत है|