August 30, 2022


कृष्ण कुंज में पौधों की नियमित हो रही देखरेख

दुर्ग| पांच बिल्डिंग स्थित तितुरडीह के नवनिर्मित कृष्ण कुंज में पौधों के संरक्षण के लिए प्रतिदिन पौधों में सिंचाई की जा रही है।स्थल का रकबा 1 एकड़ है जिसमें रोपित किए जाने वाले पौधों की संख्या 200 है। इसमें आम 20, गंगा इमली 10, जामुन 20, शहतूत 11, चार 6, कदम 10, पीपल 8, नीम 20,अमरूद 15, सीताफल 7, आंवला 15, कचनार 9, करंज 2, बादाम 30, डूमर 7 लक्ष्मण फल 5, रुद्राक्ष 5 इत्यादि शामिल हैं। डीएफओ शशिकुमार ने कृष्ण कुंज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पौधों के संरक्षण के लिए विभाग के द्वारा पौधों की सिचाई नियमित रूप से कराई जा रही है और समय समय पर आवश्यकता अनुरूप पौधों को खाद दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के बीचों बीच स्थित इस कृष्ण कुंज को यहा के स्थनीय जनों के द्वारा भी विशेष संरक्षण प्राप्त है। यहां के आसपास के लोग पर्यावरण प्रेमी है।जिसके चलते उनके द्वारा भी पौधों की देखभाल की जा रही है। जो कि युवाओं को पर्यावरण के साथ जोड़ने के कृष्ण कुंज के उद्देश्य को सार्थक करता है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives