March 05, 2024


राजीव कुंभ में रक्तवीर अभियान, शंकराचार्यो जी ने की अभियान की प्रशंसा

रायपुर : राजिम कुम्भ कल्प मेला हमारे राज्य का सबसे बड़ा मेला है जिसमे लाखों की संख्या में साधू- संत श्रद्धालु आते है| इस अवसर पर टीम डॉ प्रियंका बिस्सा व्यास, नेहरू युवा केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड एवं के. बी. टी. के सहयोगी युवा साथियों द्वारा वृहद् स्तर पर निःशुल्क रक्त प्रशिक्षण शिविर रक्तवीरस्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता अभियान किया जा रहा है|

विराट संत समागम के उद्घाटन में अनंत विभूषित ज्योतिष मठ द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज एवं अनंत श्री विभूषित ज्योतिष मठ बद्रीनाथ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने टीम प्रियंका बिस्सा के रक्तवीरअभियान की सहराना किया |

69.6% भारतीय जनसंख्या को ब्लड ग्रुप , हीमोग्लोबिन , सिकलिंग , एच आई वी  व अन्य बिमारियों की जानकारी नहीं है | इस रक्तवीरअभियान के तहत निःशुल्क रक्त जाँच कर ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है | साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है | इसके पूर्व 2018 में माननीय मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के सहयोग से यह अभियान भारत का पहला ब्लड टेस्ट कार्ड बना जिसमे 11,551 लोगो की रक्त जाँच कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया गया | इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई | राजिम कुम्भ कल्प मेला 2024 में इस रक्तवीरअभियान को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का भी प्रयास हो रहा है 


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives