March 15, 2025


रायपुर में होली के जश्न में डूबे पुलिसकर्मी, कलेक्टर-एसएसपी ने बॉलीवूड सॉन्ग पर लगाए ठुमके

रायपुर : रायपुर में आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई. होली के जश्न में कलेक्टर और एसएसपी झूमते दिखाई दिए और साथ ही नगाड़े भी बजाए.

होली त्योहार पर 48 घंटे तक लगातार ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी आज मस्ती के मूड में नजर आए. इस जश्न में पुलिसकर्मियों के परिवार ने भी जमकर होली खेली.

कलेक्टर-एसएसपी  ने लगाए ठुमके

होली के इस जश्न में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह समेत एएसपी, सीएसपी  और शहर भर के थानेदार पहुंचे थे. एसएसपी  समेत अन्य अफसर भी रंग में रंगे दिखे. एसएसपी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि होली के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने सजगता से ड्यूटी की है. फिर उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा करवाया.


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives