April 23, 2025


पहलगाम आतंकी हमला : पहले कलमा पढ़वाया, आधार कार्ड किया चेक फिर कारोबारी को मार दी गोली

रायपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैरासन घाटी में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया. जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हमले में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई. उनकी मौत को लेकर परिवार वालों ने कई खुलासे किए, उन्होंने बताया कि उनसे पहले कलमा पढ़ने बोले, आधार कार्ड किया चेक फिर गोली मार दी.

पहले कलमा पढ़वाया, आधार कार्ड किया चेक फिर मार दी गोली

पहलगां आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के चाचा सीताराम अग्रवाल ने कई खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि दिनेश को भी कलमा पढ़ने आतंकियों ने कहा था, आतंकियों ने उनका आधार कार्ड भी चेक किया. आधार कार्ड में हिन्दू नाम मिलने पर उन्हें गोली मार दी.

चाचा ने बताया कि दिनेश के दो बच्चे है, बेटी 12 साल की बेटी है, और बेटा 15 साल का है, जो पुणे में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि दिनेश बहुत मिलनसार था, उसका जाना पूरे परिवार के लिए बड़ी क्षति है.

आज शाम रायपुर पहुंचेगा दिनेश का शव

उनके चाचा ने बताया कि शव को श्रीनगर से दिल्ली लाया जा रहा हैं, फिर दिल्ली से शाम 6:30 फ्लाइट के जरिये शव रायपुर के लिए रवाना होगा. लगभाग 8 से 9 बजे के बीच दिनेश का शव रायपुर पहुंचेगा. इसके बाद कल सुबह 9 बजे दिनेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शादी की सालगिरह मनाने गए थे कश्मीर

कारोबारी दिनेश मिरानिया पर हमले की बात पता चलते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था. आसपास पड़ोसियों ने पूछताछ की गई. पता चला कि 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी. कारोबारी अपनी पत्नी, बेटे शौर्य और बेटी के साथ घूमने गए थे. इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि वे 7-8 अप्रैल से ही कश्मीर के दौरे पर हैं. वे छुट्टियां मनाने वहां गए थे.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives