June 05, 2023


अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत गमपुर सहित आश्रित गांवों के ग्रामीणों को लाभान्वित करने तीन दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन

दंतेवाड़ा जिले के नगरपालिका किरंदुल मे हुआ शिविर का आयोजन

बीजापुर : ज़िला प्रशासन बीजापुर के मार्गदर्शन में 30 मई से 01 जून 2023 तक तीन दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन बीजापुर ब्लॉक के सुदूर पंचायत गमपुर एवं उनके आसपास के गांवों के ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु लगाया गया उक्त शिविर का आयोजन दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगरपालिका मे आयोजित किया गया था।उक्त शिविर का ग्रामीणों मे बहुत उत्साह देखने को मिला जिसके परिणाम स्वरूप 68 हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाया गया। 80 हितग्राहियों का आधार कार्ड एवं इसी तरह कुल 233 लोगों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया वहीं 70 लोगों का नाम विलोपित किया गया। वहीं ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क दवाई वितरण सहित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर के आयोजन से ग्रामीणों मे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने की उम्मीद जगी।विदित हो कि गमपुर की संवेदनशीलता और दुर्गम रास्तों के कारण वहां प्रशासन की पहुंच कठिन हो जाता है फिर भी जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीक़े से दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मे शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives