September 03, 2024


9 नक्सली मारे जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – बस्तर का हो रहा विकास, समापन की ओर नक्सलवाद

कवर्धा। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती में 9 नक्सलियों के ढेर होने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ये प्रकिया निमित है. डिप्टी सीएम ने सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, जवानों की ताकत से बस्तर में नक्सलवाद समापन की ओर है. वहां का लगातार विकास हो रहा. आने वाले 2026 तक बस्तर नक्सलमुक्त होगा|

जानकारी के अनुसार, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर निकली थी. दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान आज सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक सर्च अभियान में 9 वर्दीधारी और हथियार बंद नक्सलियों के शव की बरामदगी हुई है|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives